नई दिल्ली। BBC Documentary Screening In DU: बीबीसी की विवादास्पद डॉक्यूमेंट्री ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ को लेकर पहले हैदराबाद यूनिवर्सिटी में इसकी स्क्रीनिंग की गई, फिर जेएनयू और जामिया में स्क्रीनिंग को लेकर बवाल हुआ और अब दिल्ली यूनिवर्सिटी में बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री दिखाए जाने का ऐलान किया गया है।
BBC Documentary Screening In DU: नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) कांग्रेस की छात्र शाखा, भीम आर्मी और कई अन्य छात्र संगठनों ने नॉर्थ कैंपस में कला संकाय के बाहर शुक्रवार शाम 4 और 5 बजे “इंडिया: द मोदी क्वेश्चन” की स्क्रीनिंग का आह्वान किया है। हालांकि, डीयू प्रशासन ने कहा है कि स्क्रीनिंग को रोकने के लिए एहतियाती उपाय किए हैं।
BBC Documentary Screening In DU: डॉक्यूमेंट्री के लिए नहीं ली गई इजाजत
BBC Documentary Screening In DU: दिल्ली यूनिवर्सिटी प्रशासन के आधिकारिक बयान के मुताबिक, डॉक्यूमेंट्री को केंद्र सरकार की तरफ से बैन किया गया है। प्रशासन ने कहा, “डॉक्यूमेंट्री के लिए इजाजत नहीं ली गई है, कैंपस में इसकी इजाजत नहीं होगी।
BBC Documentary Screening In DU: प्रशासन की तरफ से सारी तैयारियां कर ली गई हैं, ताकि उपद्रव ना हो। बाकी कैंपस के बाहर अगर डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग होती है तो वो पुलिस की जिम्मेदारी है।