टीआरपी डेस्क
सांसदी जाने के बाद बेघर भी कर दिए गए राहुल गांधी अब अपनी मां सोनिया के घर शिफ्ट होंगे। राहुल गांधी से सरकारी बंगला रिक्त करवा लिया गया है, इसलिए उनका सामान सोनिया गांधी के घर (10 जनपथ) शिफ्ट किया जा रहा है। 23 मार्च को सूरत कोर्ट से दो साल की सजा मिलने के बाद 24 मार्च को राहुल की सदस्यता रद्द कर दी गई थी। उसके बाद 27 मार्च को उन्हें बंगला खाली करने का नोटिस दिया गया था। राहुल का सामान भी 10 जनपथ शिफ्ट किया जाने लगा है। वे जल्द ही यहां रहने लगेंगे। बता दें कि नोटिस मिलने के बाद राहुल ने कहा था कि उनके सरकारी बंगले से उनकी कई अच्छी यादें जुड़ी हुई हैं।
बता दें कि राहुल को लोकसभा से सदस्यता जाने के चंद रोज़ बाद ही सरकारी बंगला भी खली करने का आदेश हुआ है। तभी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उन्हें अपने या सोनिया के बंगले में शिफ्ट होने का सुझाव दिया था। हालांकि देशभर से राहुल को उनके चाहने वालों ने साथ रहने का ऑफर किया है पर अब फाइनली वो अपनी मां के साथ रहेंगे।