रायगढ़। शिक्षिका ने नर्सरी क्लास के बच्चे के गाल पर जोरदार तमाचा जड़ दिया। तमाचे से शिक्षिका के गाल व कनपटी पर निशान उभर आये। मासूम की हालत देख परिजनों ने एफआईआर दर्ज करने के लिए थाने में शिकायत दी थी पर 9 माह तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई। जिसके बाद अब बाल कल्याण समिति के निर्देश पर पुलिस ने शिक्षिका के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
रायगढ़ में कार्मेल कान्वेंट स्कूल काफी बड़ा व नामी स्कूल है। यहां रायगढ़ निवासी विधानचंद्र गांधी का बेटा नर्सरी क्लास का छात्र है। बीते साल जुलाई 2022 में उनके बच्चे की कार्मेल कान्वेंट स्कूल की शिक्षिका सोनिया ने पिटाई कर दी थी। शिक्षिका ने किसी बात को लेकर मासूम के गाल पर तमाचे जड़ दिए थे। जिसके चलते मासूम के गाल व कनपटी पर निशान उभर आये थे। बच्चे के माता पिता ने एफआईआर दर्ज करने के लिए थाने समेत कई जगह आवेदन दिया था। पर एफआईआर दर्ज नही हो पाई।
जिसके बाद बच्चे के पिता ने कार्मेल कान्वेंट स्कूल की शिक्षिका सोनिया के खिलाफ बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष से शिकायत की थी। उनकी शिकायत को संज्ञान लेकर बाल संरक्षण आयोग ने एफआईआर दर्ज करवाई। जिसके बाद शिक्षिका सोनिया के खिलाफ बालको का संरक्षण अधिनियम की धारा 75 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।