रायपुर। रविवार को विवेकानंद एयरपोर्ट पर एक पैसेंजर के पास से 1 करोड़ का सोना बरामद किया गया। रायपुर-लखनऊ इंडिगो उड़ान की फ्लाइट से 2 किलो सोना लेकर पहुंचा था। जिसे सीआईएसएफ की टीम ने हिरासत में लिया है. जानकारी के अनुसार, इंडिगो की फ्लाइट से पैसेंजर लखनऊ से रायपुर पहुंचा. चेकिंग के दौरान पैसेंजर के पास से 2 किलो सोना बरामद किया है. पकड़े गए सोने की कीमत एक करोड़ से अधिक है. सीआईएसएफ की टीम ने पैसेंजर को हिरासत में ले लिया है. मामले की सूचना पर आईटी की टीम भी एयरपोर्ट पहुंच गई है. आरोपी से पूछताछ जारी है.