Raipur News रायपुर। राजधानी में बीती रात एक हादसे में दो युवकों की पानी मे डूबकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक युवक तालाब के किनारे शराब पी रहे थे और नशे होने के बाद कार चालू की। ड्रायवर सीट के बैठे युवक को कार चलाने नहीं आती थी, जिसकी वजह से कार सीधे तालाब में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार दोनों युवकों की डूबकर मौत हो गई। घटना खमतराई थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार की रात गोंदवारा निवासी प्रवीण सिंह 30 वर्ष, भूषण ध्रुव 30 वर्ष अपने एक अन्य साथी (ड्रायवर) के साथ शीतला तालाब के पास शराब पी रहे थे। इस दौरान ड्रायवर के मोबाइल पर कॉल आया और कार से उतरकर वो मोबाइल से बात करने लगा। इस दौरान शराब के नशे में कार में बैठे युवकों ने कार को स्टार्ट कर चलाने की कोशिश करने लगे। इतने में कार अनियंत्रित होकर सीधे शीतला तालाब में जा गिरी। इस घटना में कार सवार प्रवीण और भूषण भी डूबने लगे।
इधर कार को पानी के डूबता देख मोबाइल में बात कर रहे युवक ने इसकी जानकारी खमतराई थाने में दी। करीब तीन से चार बजे के आसपास कार को गहरे पानी से क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। हादसे में कार सवार दोनों युवकों की मौत हो चुकी थी। फिलहाल मृतको के दोस्त से पुलिस पूछताछ कर रही है।