रायपुर: रायपुर से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। रायपुर रेलवे स्टेशन पर पिछले 24 घंटे से लगा मेगा ब्लॉक खत्म हो गया है। इसी के साथ ट्रेनों का संचालन पुनः शुरू हो गया है। बता दें कि रायपुर रेलवे स्टेशन पर वाल्टियर लाइन पर दोहरीकरण का काम चल रहा था, जिसके चलते पिछले 24 घंटे तक स्टेशन में एक भी नहीं आई। दोहरीकरण का काम पुरा हो चुका है। रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 7 की रेल लाइन को मेन लाइन से जोड़ा गया है।
बता दें कि सात दिनों के मेगा ब्लाक के चलते 36 ट्रेनें रद कर दी गई थी और 15 से अधिक ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही थी। रायपुर आने वाले कुछ गाड़ियों का उरकुरा तो कुछ गाड़ियों का सरोना स्टेशन पर स्टॉपेज दिया गया था। लेकिन यहां भी यात्रियों को पेरशानी का सामना करना पड़ा।