राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशन में लगातार चलाये जा रहे अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध धर-पकड़ अभियान के तहत 15 जनवरी को राजकुमार कुर्रे आबकारी उप निरीक्षक वृत्त चिचोला, एवं हमराह स्टाफ निजाम शाह आबकारी मुख्य आरक्षक, अनिल सिन्हा, भोजराज उड़के के दल ने घटना स्थल बंजारी से मासुल रोड में आरोपी (1) जितेन्द्र कुमार मण्डावी आ. संतराम वर्मा ग्राम मासूल के कब्जे से महाराष्ट्र निर्मित देशी दारू संत्री 25 नग पाव कुल 4.500 बल्क लीटर अवैध रूप से दो पहिया वाहन होन्डा एस.पी. साईन बिना नम्बर के एवं घटना स्थल बंजारी से मासूल रोड में आरोपी (2) देवीलाल चंद्रवंशी आ. विष्णुराम ग्राम चिखली बांधाबाजार के कब्जे से महाराष्ट्र निर्मित देशी दारू संत्री 20 नग पाव कुल 3.600 बल्क लीटर अवैध रूप से दो पहिया वाहन बजाज डिस्कवर क्रमांक सी.जी.-08-एनए-7705 पर परिवहन करते हुए आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क 36 के तहत जप्त किया गया। अवैध मदिरा विक्रय की रोकथाम हेतु होटल ढाबों एवं मदिरा दुकानों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है।
कलेक्टर द्वारा समस्त वृत्त प्रभारियों को वृत्त क्षेत्र में लगातार गश्त करने तथा अवैध मदिरा विक्रय के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने संबंधी निर्देश दिये गये है एवं अवैध मदिरा विक्रेताओं के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।
The post Rajnandgaon: आबकारी विभाग की कार्यवाही, 45 पाव देशी मदिरा संत्री महाराष्ट्र निर्मित एवं 02 मोटर सायकल वाहन जप्त appeared first on .