Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Rajnandgaon: एबीस फैक्टरी के सामने कर रहा था अवैध शराब की बिक्री, आरोपी के कब्जे से शराब जब्त


 आरोपी एबीस फैक्टरी के सामने बरसनटोला मोड़ टोलागांव के पास कर रहा था अवैध शराब की बिक्री
 थाना डोंगरगांव पुलिस के द्वारा आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की कार्यवाही

थाना डोंगरगांव – दिनांक 16.01.2025 , पुलिस अधीक्षक राजनादगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनु0 अधि0 डोंगरगांव, श्री दिलीप सिंह सिसोदिया राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी डोंगरगांव ,निरीक्षक श्री अवनिश कुमार श्रीवास के नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री ,व संवेदनशील मामलो के गतिविध‍ियों पर नजर रखी जा रही है इसी दौरान दिनांक15.01.2025 को शराब की अवैध बिक्री एवं तस्करी पर रेड कार्यवाही करते हुये एबीस फैक्टरी के सामने बरसनटोला मोड़ टोलागांव आरोपी सोहैल अली पिता अकबर अली उम्र 24 साल साकिन मटिया रोड लोक मंडई मैदान डोंगरगांव थानाडोंगरगांव जिला राजनांदगांव, के खिलाफ अप0क्र0 10/2025 धारा- 34(1)(ख) आबाकरी एक्ट के तहत अप0 दर्ज कर आरोपी के कब्जे से एक सफेद रंग की प्लास्टीक थैला मे रखे 22 नग पौवा देशी प्लेन शराब शोले छ0ग0 निर्मित,जुमला 3.960 एमएल बल्क लीटर कीमती 1980/ रूपये , एवं बिक्री रकम 310/- रूपये जुमला .रकम 2290/- रूपये मिला ,एवं आरोपी को गिर0 कर आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज की गयी हैं ।

The post Rajnandgaon: एबीस फैक्टरी के सामने कर रहा था अवैध शराब की बिक्री, आरोपी के कब्जे से शराब जब्त appeared first on .

https://www.kadwaghut.com/?p=192825