विशेष संवादाता, रायपुर
न्यूजीलैंड के बीच रायपुर के परसदा स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 21 जनवरी को खेले जाने वाले एक दिवसीय मैच के दौरान स्टेउियम में खाने-पीने की चीजें किस दर पर मिलेंगी इसकी सूची CSCS ने जारी कर दी है। जारी सूची के मुतबिक दो समोसा मिलेगा 50 रुपए में। पेटिस का रेट रखा गया 30 रूपए। वहीं 100 रूपये राजमा- चावल और 150 रुपये में बिरयानी भी दर्शक खा सकेंगे। और कौन सी खाने की चीज कितने रुपये में मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने आज ही टिकट दरें भी जारी कर दी हैं। CSCS से मिली जानकारी के मुताबिक स्टूडेंट्स के लिए टिकट की दरें 300 रुपए रखी गई हैं। स्कूली बच्चो के लिए 1500 टिकट रिजर्व रखी गई है।
मेग्नेटो माल के पास स्थित RDCA दफ्तर में टिकट काउंटर खुलेगा। 500, 1000, 1250, 1500 रुपए की टिकट दर होगी। वहीं सिल्वर क्लास की टिकट दर 5000, गोल्ड 6000, प्लैटिनम 7500, और कार्पोरेट बाक्स की टिकट 10,000 में मिलेगी।