Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
RBI ने महिंद्रा फाइनेंशियल सहित कई वित्तीय संस्थानों पर लगाया करोड़ों का जुर्माना

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड पर तगड़ा जुर्माना लगाया है। आरबीआई द्वारा इस वित्तीय संस्थान पर पूरे 6.77 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है। यह पेनाल्टी महिंद्रा पर आरबीआई के वित्तीय नियमों का पालन न करने के कारण लगाया गया है।

दरअसल, रिजर्व बैंक ने ग्राहकों को लोन देने वक्त ब्याज दरों का खुलासा नहीं किया था जो आरबीआई के नियमों का उल्लंघन है। इसके बाद रिजर्व बैंक ने इस वित्तीय संस्थान पर कार्रवाई करते हुए 6.77 करोड़ रुपए की राशि का जुर्माना लगाया। इस मामले पर आरबीआई ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि 31 मार्च 2019 से 31 मार्च 2020 के बीच में महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज की एक जांच कराई गई थी।

आरबीआई ने अपनी जांच में क्या पाया?

रिजर्व बैंक ने अपनी जांच में पाया कि महिंद्रा एंड महिंद्रा ने ग्राहकों को लोन देते वक्त ब्याज दर के खुलासे के लिए सही तरीके से नियमों का पालन नहीं किया। इसके साथ ही नियमों में बदलाव के बाद कंपनी ने इसकी जानकारी भी ग्राहकों को नहीं दी। इसके बाद आरबीआई ने कंपनी पर नियमों की अनदेखी करने के कारण 6.77 करोड़ रुपए का तगड़ा जुर्माना लगाया।

इंडियन बैंक पर लगा जुर्माना

महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज के अलावा रिजर्व बैंक ने इंडियन बैंक के ऊपर पर 55 लाख रुपए का तगड़ा जुर्माना लगाया है। बैंक ने आरबीआई के केवाईसी से जुड़े नियमों का उल्लंघन किया था जिसके बाद आरबीआई ने बैंक के ऊपर कार्रवाई करते हुए पूरे 55 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। इसके अलावा रिजर्व बैंक ने इनबीएफसी फ्रॉड से जुड़े एक मामले दिशा निर्देशों का पालन न करने के कारण मुथूट मनी लिमिटेड पर कार्रवाई करते हुए 10.50 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। 

https://theruralpress.in/2023/04/07/rbi-imposed-fine-of-crores-on-many-financial-institutions-including-mahindra-financial/