Realme एक जबसदस्त स्मार्टफोन लेकर आया है जिसे लेकर चारों तरफ चर्चा हो रही है. हाल ही में में कंपनी ने एक नया फोन Narzo N53 लॉन्च किया है, जिसकी आज 24 मई को पहली सेल शुरु हो गई है. इस फोन को आप Amazon पर खरीद सकते हैं. खास बात बता दें कि iPhone 14 Pro जैसे फीचर के साथ इस स्मार्टफोन को आप बजट में खरीद पाएंगे. अगर आप 10 हजार के बजट में 4G फोन लेने की सोच रहे हैं तो इस हैडसेट को जरूर ट्राई करें…तो चलिए इस अफोर्डेबल की डिटेल्स जानते हैं.
Realme Narzo N53 दो कलर ऑप्शन- फेदर ब्लैक और फेदर गोल्ड में आता है. इसे आप Amazon से खरीद सकेंगे. फोन के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है. वहीं इसका 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 10,999 रुपये में आ रहा है. फोन की सेल Amazon पर दोपहर 12 बजे शुरू होगी.
इसमें 90Hz तक का रिफ्रेश रेट दिया गया है. साथ ही 6.74 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. डिस्प्ले में 180Hz का टच सैंपलिंग रेट दिया गया है. इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.3 प्रतिशत है. यह फोन ऑक्टा-कोर यूनिसोक T612 SoC प्रोसेसर से लैस है. इसमें 6GB तक रैम और 64GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है. इसकी रैम को 6 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. यह फोन Realme UI 4.0 के साथ Android 13 पर काम करता है. इसमें Realme मिनी कैप्सूल फीचर भी दिया गया है.
Realme Narzo N53 में फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है. इसके अलावा 0.3 मेगापिक्सल सेकंडरी लेंस भी है. डिवाइस में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है.
The post Realme Narzo N53 की पहली सेल शुरू, कीमत बस इतनी… appeared first on Lalluram.