Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Relationship Real Facts: आपका साथी आपके प्रति है वफादार या दें सकता हैं धोखा, जानने के लिए जरा इधर गौर फरमायें…

Relationship Facts: आपको भी प्यार हुआ होगा और नहीं भी हुआ होगा। कुछ लोग प्यार में धोखा भी खाएं होंगे। लेकिन क्या आपने सोचा है कि इश्क की बातें तो सब करते है। लेकिन वफादारी की कसौटी पर कम लोग ही खरा उतरते है। इसकी पहचान हमें तब होती है जब हम धोखा खाते है तो सवाल मन में ये आता है कि हम कैसे जाने कि पार्टनर सच्चा प्यार करता है या नहीं? इसके लिए कुछ टिप्स अप्लाई कर सकते है।

आपका प्यार वफादार है या धोखेबाज

अगर आपके रिश्ते में सभी फैसले आपका पार्टनर लेता है तो कुछ गड़बड़ है। वह आपका फायदा उठा रहा है। यदि वह आपके विचारों और फैसलों की कदर नहीं करता तो वह आपके लिए सही पार्टनर नहीं है। एक सच्चे रिश्ते में दोनों के विचारों और फैसलों पर महत्व दिया जाता है।

साथी में नेगेटिव हो

यदि आपका साथी हर बात पर नेगेटिव हो जाता है तो भी यह संकेत है कि आपका रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चलेगा। रिश्तों में सकारात्मकता होना बहुत जरूरी होता है। लेकिन कुछ लोग अपने पार्टनर की हर बात का जवाब नेगेटीविटी से ही देते हैं। उनका अपमान करते हैं। उन्हें बात-बात पर नीचा दिखाते हैं। उन्हें अपशब्द तक बोल देते हैं। ये चीजें एक रिश्ते को खोखला कर देती है।

समझौता एकतरफा न हो

यदि अपने रिश्ते को सुधारने की सारी कोशिशें सिर्फ आप ही करते हैं तो भी आप गलत रिश्ते में फंस गए हैं। पार्टनर के बीच रूठना मनाना अक्सर चलता है। हमे कई बार सॉरी भी बोलना पड़ता है। लेकिन ये कोशिशें दोनों तरफ से बरबर होनी चाहिए। इससे पता चलता है कि आपको अपने रिश्ते की कितनी वैल्यू है।

ऐसे रहें सावधान

एक सच्चे रिश्ते की पहचान वफादारी भी होती है। यदि आपका पार्टनर आपके आलवा बाकी लोगों को निहारता है, उनसे फ़्लर्ट करता है तो समझ जाइए यह रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चलेगा। ये भी संभव है कि उसका कहीं अफेयर चल रहा हो। क्योंकि सभी से फ़्लर्ट करने वाले इंसान की नियत डोलते देर नहीं लगती है। इस स्थिति में आपको सावधान हो जाना चाहिए।

जो समाज में अहमियत दे

हर रिश्ते में मान सम्मान बहुत बड़ी भूमिका निभाता है। यदि आपका पार्टनर आपको इज्जत नहीं देता, आप से तमीज से पेश नहीं आता तो भी ये रिश्ता सच्चा नहीं होता है। एक अच्छा रिश्ता वही होता है जहां पार्टनर एक दूसरे का मान सम्मान करें। उन्हें अपनी लाइफ और समाज में अहमियत दे।

https://npg.news/diverse/relationship-real-facts-aapaka-sathi-aapake-prati-hai-vafadar-ya-den-sakata-hain-dhokha-janane-ke-lie-jara-idhar-gaur-faramayen-1236986