नई दिल्ली। Republic Day 2023: मिस्त्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी बुधवार को राष्ट्रपति भवन पहुंचे, जहां उनका पूरे राजकीय सम्मान से स्वागत किया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में उनका स्वागत किया।
Republic Day 2023: बता दें कि मिस्त्र के राष्ट्रपति इस बार के गणतंत्र दिवस में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। राष्ट्रपति अल सीसी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच आज अहम बातचीत होनी है, जिसमें कारोबार, रक्षा समेत कई अहम मुद्दों पर बातचीत होगी।
Republic Day 2023: पीएम मोदी और मिस्त्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी के बीच हैदराबाद हाउस में अहम बैठक होनी है। इस बैठक में दोनों देशों के बीच स्थानीय मुद्रा में व्यापार करने पर बातचीत हो सकती है। इसके अलावा रक्षा सहयोग बढ़ाने पर भी बात हो सकती है।
Republic Day 2023:मिस्त्र ने भारत से कई रक्षा उपकरण और युद्ध विमान खरीदने में रुचि दिखाई है। दोनों देशों के बीच साथ मिलकर युद्धक विमानों का इंजन बनाने को लेकर सहयोग पर भी बातचीत हो सकती है। बैठक में दोनों देशों के बीच आधा दर्जन समझौतों पर हस्ताक्षर हो सकते हैं।