दोस्तों के साथ दारू और मुर्गा पार्टी करना RHO को महंगा पड़ गया। कहा भी जाता है कि- चार आने का मुर्गा और बारह आने का मसाला लेकिन RHO को कर्तव्य से बढ़कर पार्टी थी इसलिए उनको मुर्गा महंगा पड़ गया। क्योंकि CMHO ने जवाबी कार्रवाई करते हुए, उसे निलंबित कर दिया। मामला उप स्वास्थ्य केंद्र सेरंगदाग का है, जहां RHO सुनील मिंज अपने दोस्तों के साथ जाम पर जाम छलका रहा था, ग्रामीणों ने उसकी इस करतूत का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो के वायरल होते ही ये बात सीधे CMHO डॉ.बसंत सिंह तक पहुंच गई और उन्होंने RHO पर निलंबन की कार्रवाई कर दी।