Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Saif Ali Khan Attack: सैफ पर हमला करने वाले आरोपी ने की थी 1 करोड़ की मांग, FIR में सामने आए चौंकाने वाले राज…

Saif Ali Khan Attack: मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री में गुरुवार की सुबह एक शॉकिंग न्यूज़ सामने आई है। मशहूर एक्टर सैफ अली खान पर उनके घर में घुसकर एक शख्‍स ने चाकू से हमला कर दिया था। इस दौरान उन पर 6 जगह वार किया गया। इसके बाद सैफ को गंभीर अवस्था में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ देर पहले ही करीना कपूर के पति सैफ पर हमला करने वाले संदिग्ध की तस्वीर और CCTV फुटेज सामने आई। अब सैफ और करीना के घर में काम करने वाली एक मेड ने मुंबई पुलिस के सामने चौंकाने वाला खुलासा किया है। जिसके चलते हर किसी के होशो-आवाज उड़ गए है।

मीडिया खबर के मुताबिक, सैफ अली खान के घर में चोरी करने वाले व्यक्ति को लेकर जो बयान दर्ज किए गए हैं। उसके मुताबिक 56 वर्षीय सैफ अली खान के घर की हाउस मेड ने बताया कि- उसे बाथरूम के पास अचानक कोई परछाई नजर आई उसे लगा कि करीना शायद अपने छोटे बेटे को देखने आए होगी, लेकिन उन्हें बाद में शक हुआ तो वह… आगे गई अचानक एक 35 से 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति ने महिला के ऊपर हमला कर दिया और धारदार हथियार दिखाते हुए चुप रहने के लिए कहा। इसी बीच दूसरी मेड भी आ गई… आरोपी से पूछा गया कि उसे क्या चाहिए उसने कहा कि एक करोड़ रुपए। इसी दौरान अगर बात की जाए सैफ अली खान जो बारहवें फ्लोर पर रहते हैं। वह भी नीचे आ गए उन्होंने जब देखा तो अज्ञात आरोपी और सैफ के बीच हाथापाई हुई, जिसमें सैफ को शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर छह जगहों पर चोट लगी… जिसमें से एक नुकीला हथियार टूट कर सैफ के शरीर में भी अटक गया… इसी दौरान आरोपी को उन लोगों ने दूसरे कमरे में बंद भी कर दिया। लेकिन, जब सैफ को ज्यादा चोट लगी थी तब मेड और फैमिली के बाकी स्टाफ मेंबर्स ने इब्राहिम को बुलाया इब्राहिम और सारा अली खान भी आठवीं मंजिल पर ही रहते हैं वह ऊपर आए और सैफ अली खान को लेकर ऑटो में अस्पताल ले गए।

एक्टर को कहां-कहां मारा चाकू

इस हमले में एक्टर को गले, पीठ, हाथ और सिर समेत 6 जगह चाकू लगा। घायल सैफ को रात में ही लीलावती हॉस्पिटल ले जाया गया था। इब्राहिम अली खान खून से लथपथ अपने पिता को ऑटो से ही अस्पताल लेकर पहुंचे थे। इब्राहिम ने बताया, “कार रेडी नहीं थी। मैं इंतजार नहीं कर सकता था।”

किन-किन लोगों ने लिया सैफ का हाल-चाल

  • सैफ की वाइफ करीना कपूर खान ने लीलावती अस्पताल पहुंचीं।
  • करिश्मा कपूर और करीना की फ्रेंड्स भी अस्पताल पहुंची थीं।
  • सैफ के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान और बेटी सारा अली खान भी पिता का हाल लेने गए थे। इब्राहिम और सारा, सैफ की पहली शादी से हुए बच्चे हैं। एक्टर ने एक्ट्रेस अमृता सिंह से पहली शादी की थी।
  • सैफ की बहन सोहा अली खान अपने पति कुनाल खेमू के साथ लीलावती अस्पताल गई थीं।
  • अभी तक एक्टर की मां शर्मिला टैगोर और पहली पत्नी अमृता सिंह के अस्पताल पहुंचने की जानकारी नहीं है।

सीसीटीवी में कैद हुआ हमलावर

सैफ अली खान पर जानलेवा हमला करने वाले हमलावर की तस्‍वीर सामने आ गई है। वो घर की सीढि़यों से फरार होता दिख रहा है। मुंबई पुलिस के मुताबिक अभिनेता पर हमला करने वाला व्यक्ति चोरी करने के इरादे से फायर एग्जिट सीढ़ियों से घर में घुसा और घंटों तक वहीं रहा। संदिग्ध आरोपी उसी बिल्डिंग की सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है, जिसके 12वें फ्लोर पर सैफ अपने परिवार संग रहते हैं।

https://npg.news/entertainment/saif-ali-khan-attack-saif-par-hamala-karane-wale-aaropi-ne-ki-thi-1-crore-ki-mang-fir-mein-samane-aae-chaunkane-wale-raaj-1282216