Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Sattu Ka Sharbat Benefits: सत्तू का शरबत पीने के फायदे

Sattu Ka Sharbat Benefits: गर्मी जब अपने चरम पर हो तो सत्तू का शरबत पीना अलग ही मजा देता है। सत्तू का शरबत पीते ही शरीर में एनर्जी का एहसास होने लगता है। सत्तू का शरबत पूरे शरीर में ठंडक घोलने का काम करता है। सत्तू का शरबत मीठ और नमकीन दोनों तरह से बनाया जा सकता है। आज हम आपको सत्तू का नमकीन शरबत बनाने का तरीका बताएंगे। 

Sattu Ka Sharbat Benefits/ज्यादातर लोग आजकल सत्तू खाना भूल से गए हैं, हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में अब भी इसका खूब चलन है। सत्तू का शरबत बड़े-बड़े हेल्दी और एनर्जी ड्रिंक्स को मात कर देता है। आइए जानते हैं सत्तू का शरबत पीने के फायदे और बनाने का तरीका। 

सत्तू का शरबत पीने के फायदे/Sattu Ka Sharbat Benefits
सत्तू का शरबत एक फाइबर रिच हेल्थ ड्रिंक है। इसे पीने से पाचन तंत्र में सुधार आता है और कब्ज की समस्या दूर होती है। सत्तू का नमकीन शरबत पीने से वजन घटाने में मदद मिलती है। इसमें कैलोरी कम और प्रोटीन की मात्रा ज्यादा होती है।

सत्तू एनर्जी लेवल को बढ़ाता है क्योंकि इसमें आयरन, मैग्नीशियम, कार्बोहाइड्रेट जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। सत्तू शरबत पीने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है और इसका सेवन हड्डियां मजबूत बनाता है। 

सत्तू का शरबत बनाने के लिए सामग्री/Sattu Ka Sharbat Benefits
ताजा सत्तू – 1/2 
प्याज – 1/2 
पुदीना पत्तियां –  1 टेबल स्पून
हरी धनिया पत्ती – 2 टेबलस्पून
भुना जीरा पाउडर – 1 टी स्पून
लाल मिर्च पाउडर – 1/3 टी स्पून
चाट मसाला – 1/3 टी स्पून
काला नमक – 1/4 टी स्पून
नींबू का रस – 1 टी स्पून
सादा नमक – स्वादानुसार

सत्तू का शरबत बनाने का तरीका/Sattu Ka Sharbat Benefits
गर्मी के दिनों में सत्तू का शरबत बनाना आसान है। ये एक हेल्दी और क्विक मेड ड्रिंक है। इसे तैयार करने के लिए सबसे पहले प्याज, हरी धनिया पत्ती, पुदीना पत्ती बारीक काट लें।

इसके बाद एक बड़े बर्तन में सत्तू छानकर डाल दें। इसमें थोड़ा सा पानी मिलाएं और भुना जीरा पाउडर, लाल  मिर्च पाउडर, काला नमक और सादा नमक डालकर मिक्स करें। 

Sattu Ka Sharbat Benefits/इसके बाद बर्तन में बारीक कटी पुदीना पत्ती और हरी धनिया पत्ती डालकर मिक्स करें। फिर इसमें एक चम्मच नींबू रस भी मिला दें। इसके बाद जरूरत के मुताबिक सत्तू में पानी मिलाएं और तब तक घोलें जब तक सत्तू की पूरी गांठें खत्म न हो जाएं। सत्तू का टेस्टी नमकीन शरबत तैयार है। 

https://www.cgwall.com/sattu-ka-sharbat-benefits-benefits-of-drinking-sattu-ka-sharbat/