दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान को 10 विकेट से मात दी। इस मैच में मिली जीत के साथ उन्होंने टेस्ट सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया। साउथ अफ्रीका को दूसरे टेस्ट की चौथी पारी में 58 रन का टारगेट मिला था, जिसे उसने बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया। पाकिस्तान की टीम ने दूसरी पारी में संघर्ष किया, लेकिन पूरी पारी 421 रन पर सिमट गई, जिससे वह बड़ा लक्ष्य देने में नाकाम रही।
दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 615 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। रायन रिकेल्टन ने 259 रनों की शानदार पारी खेली और कप्तान टेम्बा बावुमा (106 रन) और काइल वेरेइन (100) बनाए थे।
इसके जवाब में पाकिस्तान की पहली पारी मात्र 194 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। पाकिस्तान को फॉलोऑन खेलना पड़ा और दूसरी पारी में शान मसूद और बाबर आजम के बीच 205 रनों की बड़ी साझेदारी हुई। इस दौरान पाकिस्तान की टीम को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने 136 साल के इतिहास के बाद पहली बार एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया।
दरअसल, पाकिस्तान का 478 रन का स्कोर अब दक्षिण अफ्रीका में किसी मेहमान टीम द्वारा फॉलोऑन करते हुए बनाया गया सर्वोच्च स्कोर बन गया है, जो 136 साल में पहली बार देश में टेस्ट मैच खेले जाने के बाद बना है। यह पहली बार है जब किसी मेहमान टीम ने दक्षिण अफ्रीका में फॉलोऑन करते हुए 400 का स्कोर पार किया है।इस दौरान 122 साल पहले 1902 में जोहान्सबर्ग में ऑस्ट्रेलिया द्वारा बनाया गया 372/7 का पिछला सर्वश्रेष्ठ फॉलोऑन स्कोर रिकॉर्ड ध्वस्त हुआ। दक्षिण अफ्रीका में सबसे अधिक फॉलोऑन स्कोर का रिकॉर्ड मेजबान देश के नाम है, जिसने 1999 में डरबन में इंग्लैंड के खिलाफ 572 रन बनाए थे।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल जून महीने में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाना है। गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया दूसरी बार फाइनल मैच खेलने उतरेगी, लेकिन साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार खिताब के लिए दावेदारी पेश कर रहा है। आखिरी बार की तरह इस बार भी WTC Final इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान में खेला जाएगा।
The post Shan Masood के शतक के दम पर पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया ये बड़ा कारनामा appeared first on CG News | Chhattisgarh News.