SVB Crisis: अमेरिका का एक प्रमुख बैंक सिलिकॉन वैली बैंक बंद हो गया है। इस बैंक के बंद होने से लाखों लोगो को नुकसान हुआ है। और लाखों लोगो की नौकरी जा सकती है। सिलिकॉन वैली बैंक पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। बता दें कि कुछ ही दिनों में बैंक का 100 अरब डॉलर (8189 करोड़ रुपए) डूब गया है। इस बैंक की गिरावट से स्टार्टअप्स और निवेशक अब ज्यादा चिंतित हैं।
इस बीच अमेरिकी सरकार को दिए गए एक याचिका में वाई कॉम्बिनेटर ने कहा कि सिलिकॉन वैली बैंक में अकाउंट वाले करीब 10,000 छोटे बिजनेस प्रभावित हो सकते हैं। साथ ही इससे 1 लाख तक की नौकरियां भी जा सकती है, जिससे भारी बेरोजगारी बढ़ने की संभावना है। भारत के भी कुछ स्टार्टअप इससे प्रभावित हो सकते हैं। Silicon Valley Bank Crisis
बैंक संकट के कारण न केवल 1 लाख लोगों की नौकरी जाएगी, बल्कि कर्मचारियों का मासिक वेतन भी कम हो सकता है, या पैसे का भुगतान किए जाने के बाद भी संकट बना रह सकता है. अमेरिकी सरकार को दी गई याचिका के अनुसार, वाई कॉम्बिनेटर इकोसिस्टम में एक तिहाई कंपनियां कथित तौर पर सिलिकॉन वैली बैंक में एक खाते के तहत चल रही हैं, जिसे ट्रेजरी के अमेरिकी सचिव जेनेट येलेन को दिया गया था।
कर्मचारियों को भेजे गए एक ईमेल के अनुसार, जिसे रॉयटर्स प्राप्त करने में सक्षम था, शुक्रवार को दिवालिया कर्जदाता को संभालने वाले नियामक फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉर्प ने सिलिकॉन वैली बैंक के कर्मचारियों को उनके वेतन के 1.5 गुना पर 45 दिनों के रोजगार का ऑफर दिया गया है।
याचिका को मिला भारतीय कंपनियों से समर्थन
याचिका में कहा गया है कि ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि ये बैंकिंग संकट 10,000 से अधिक छोटे व्यवसायों और स्टार्टअप्स को प्रभावित करेगा। वहीं अगर 10 लोगों को औसत नौकरी दी जा रही है तो फिर 1 लाख लोगों की नौकरी जाने की संभावना है। वहीं इस याचिका को 3,500 से अधिक सह-संस्थापकों, सीईओ, और स्टार्टअप्स और छोटे व्यवसायों के 2 लाख से अधिक कर्मचारी, जिनमें भारतीय कंपनियां PayO, SaveIN और SalaryBook ने समर्थन दिया है।
पिछले साल 8,528 लोगों को दिया रोजगार
FDIC ने शुक्रवार देर रात एक ईमेल में कहा कि कर्मचारियों को पंजीकृत किया जाएगा और सप्ताह में लाभ की जानकारी दी जाएगी, और यह कि पूर्व मूल कंपनी SVB Financial Group (SIVB.O) स्वास्थ्य सेवा के बारे में जानकारी प्रदान करेगी। एसवीबी ने पिछले वर्ष के अंत तक 8,528 लोगों को रोजगार दिया था। याचिका में कहा गया है कि अनुमान है कि यह बैंकिंग संकट 10,000 से अधिक छोटे व्यवसायों और स्टार्टअप को प्रभावित करेगा। वहीं अगर 10 लोगों को औसत नौकरी दी जा रही है तो 1 लाख लोगों की नौकरी जाने की आशंका है।