टीआरपी डेस्क
इंडियन प्रीमियर लीग-16 का छठा मैच 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) चेपॉक स्टेडियम) में खेला जा रहा है। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 5 विकेट पर 203 रन बना लिए हैं। बेन स्टोक्स और अंबाती रायडु क्रीज पर हैं। लखनऊ ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। 19 ओवर में पांच विकेट पर 203 रन बना लिए हैं। अंबाती रायडु और रवींद्र जडेजा क्रीज पर हैं।
मोइन अली (19 रन) को निकोलस पूरन ने रवि बिश्नोई की बॉल पर स्टंपिंग कर दिया। यह रवि का तीसरा विकेट है। उन्होंने शिवम दुबे 27 रन और ऋतुराज गायकवाड (57 रन) को आउट किया। गायकवाड 12वां अर्धशतक बनाकर आउट हुए। यह मौजूदा सीजन में उनका लगातार दूसरा अर्धशतक है। ड्वेन कॉन्वे 47 रन बनाकर आउट हुए।
0 पहला: रवि बिश्नोई ने 10वें ओवर की पहली बॉल पर ऋतुराज गायकवाड को वुड के हाथों कैच कराया
0 दूसरा : 11वें ओवर की दूसरी बॉल पर क्रुणाल पंड्या ने मार्क वुड की बॉल पर ड्वेन कॉन्वे का कमाल कैच पकड़ा
0 तीसरा : 14वें ओवर की 5वीं बॉल पर रवि बिश्नाई ने शिवम दुबे को मार्क वुड के हाथों कैच कराया
0 चौथा : रवि बिश्नोई ने 16वें ओवर की दूसरी बॉल पर मोइन अली को पुरन के हाथों स्टंपिंग कराया
0 पांचवां : 17वें ओवर की आखिरी बॉल पर आवेश खान ने बेन स्टोक्स को यश ठाकुर के हाथों कैच कराया