नई दिल्ली। दिल्ली से हैदराबाद (Delhi Hyderabad) जा रही स्पाइसजेट (spicejet) की फ्लाइट में केबिन क्रू के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. आरोप है कि यात्री ने केबिन क्रू के साथ गलत व्यवहार किया. हंगामा होने के बाद आसपास बैठे लोगों ने मामले को शांत कराया. बाद में आरोपी यात्री और उसके साथी को विमान से उतार दिया गया. दोनों को सुरक्षा दल को सौंप दिया गया है. इस संबंध में स्पाइसजेट की तरफ से बयान भी जारी किया गया है.
स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि घटना 23 जनवरी, 2023 की है. स्पाइसजेट के वेट-लीज्ड कोरेंडन का विमान (SG-8133) दिल्ली से हैदराबाद जा रहा था. दिल्ली में बोर्डिंग के दौरान एक यात्री ने गलत और अनुचित तरीके से व्यवहार किया. मामले में क्रू मेंबर्स ने PIC और सुरक्षा कर्मचारियों को सूचित किया. यात्री और उसके साथी को उतार कर सुरक्षा दल को सौंप दिया गया है.