Stock Market : भारतीय शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से गिरावट का दौर जारी है। कल बजट-डे पर शेयर बाजार सुबह हरे निशान के साथ खुला और लाल निशान के साथ बंद हो गया। वहीं आज भारतीय शेयर मार्केट आज फिर गिरावट के साथ शुरू हुई। हालांकि गिरावट के साथ खुलने के बाद बैंक ने निचले लेवल से शानदार रिकवरी दिखाई है। और अब सेंसेक्स 182 और निफ्टी 32 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है । बाजार में ये तेजी बैंकिंग शेयरों में खरीदारी के चलते आई है जो सुबह गिरावट के साथ खुले थे। (Stock Market Opening On 2nd February 2023)
बता दें कि निवेशकों की बिकवाली, अडानी समूह के इंटरप्राइजेज के एफपीओ की वापसी के चलते बाजार का सेंटीमेंट बिगड़ा हुआ है। जिसके चलते बीएसई सेंसेक्स 248 अंकों की गिरावट 59,459 अंकों पर खुला है तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 100 अंकों की गिरावट के साथ 17,517 अंकों पर खुला है। आज के कारोबारी सत्र में आईटी, एफएमसीजी, मीडिया, और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के स्टॉक्स में खरीदारी देखी जा रही है।
जबकि बैंकिंग, ऑटो, इंफ्रा, मेटल्स, एनर्जी और फार्मा सेक्टर के शेयरों में बिकवाली देखी जा रही है। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 15 शेयर तेजी के साथ तो 15 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी के 50 शेयरों में 19 शेयर तेजी के साथ तो 31 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं अडानी समूह के ज्यादातर शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
चढ़ने वाले शेयर्स
आज तेजी वाले शेयर्स पर नजर डालें तो इंफोसिस 1.98 फीसदी, एचसीएल टेक 1.79 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.61 फीसदी, टीसीएस 1.48 फीसदी, आईटीसी 1.47 फीसदी, टाइटन कंपनी 1.19 फीसदी,विप्रो 1.14 फीसदी, बजाज फिनसर्व 1.01 फीसदी, मारुति सुजुकी 0.96 फीसदी, भारती एयरटेल 0.89 फीसदी अल्ट्राटेक सीमेंट 0.61 फीसदी और इंडसइंड बैंक 0.28 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
गिरने वाले शेयर्स
गिरने वाले शेयर्स में एसबीआई 2.11 फीसदी, बजाज फाइनैंस 1.73 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 1.29 फीसदी, एचडीएफसी 1.12 फीसदी, एनटीपीसी 1.09 फीसदी, सन फार्मा 1.05 फीसदी, एशियन पेंट्स 1.04 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.96 फीसदी, टाटा स्टील 0.61 फीसदी, रिलायंस 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…