अहमदाबाद: गुजरात के सूरत रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना सामने आई है। इस घटना में बिहार के एक व्यक्ति की मौत भी हो गई। सूरत रेलवे स्टेशन पर दीवाली के मौके पर घर पहुंचने के लिए पिछले दो दिनों से भारी भीड़ सामने आ रही थी। आज जैसे ही छपरा जा रही ट्रेन स्टेशन पर पहुंची तो यात्रियों में भगदड़ मच गई। भगदड़ में काफी यात्रियों के गिरने से चोट गई। तो वहीं भगदड़ में एक यात्री की मौत हो गई। जांच में सामने आया है मृतक छपरा का रहने वाला था। तो वहीं एक अन्य व्यक्ति का उपचार चल रहा है। उसकी स्थिति थोड़ी गंभीर बताई जा रही है।