दुर्ग। कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा को तहसील कार्यालय के औचक निरीक्षण के दौरान भारी खामियां मिली। इसे देखते हुए उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों की जमकर खबर ली। इस दौरान कलेक्टर ने दो रीडर को सस्पेंड कर दिया और तीन नायब तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया।
दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा औचक निरीक्षण पर दुर्ग तहसील पहुंचे थे। यहां उन्होंने फाइलें निकलवाकर लंबित प्रकरणों को देखा। उन्होंने पाया कि काफी प्रकरणों को लंबे समय से ऑनलाइन नहीं किया गया था। इस पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने रीडर तनसुख देशमुख और सुरेखा तिवारी को जमकर फटकार लगाई। जब दोनों रीडर सही जवाब नहीं दे सके तो कलेक्टर ने इन्हें निलंबित कर दिया।
कलेक्टर ने बताया कि तहसील न्यायालयों में कुछ केस काफी लंबे समय से लंबित हैं। इन प्रकरणों की तारीख बार-बार आगे बढ़ रही थी। इससे इनका निराकरण नहीं हो पा रहा था। यह देख कलेक्टर ने नायब तहसीलदार ढाल सिंह बिसेन, प्रीतम सिंह चौहान और सत्येंद्र शुक्ला को शोकॉज नोटिस जारी किया। इसके साथ ही उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय के रीडर मोहम्मद कादिर को भी शो काज नोटिस जारी किया।
औचक निरिक्षण के दौरान कलेक्टर ने तहसील पहुंचे आम लोगों से भी मुलाकात की, उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें सरकारी योजनाओं भी दी।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर