रायपुर। नगर निगम रायपुर में निर्माण कार्य में गड़बड़ी उजागर होने पर आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने कड़ी कार्यवाही की है। यहां सीसी रोड और नाली निर्माण में गंभीर लापरवाही और गड़बड़ी के चलते दो निगम अधिकारियों पर गाज गिरी है। इस मामले में कार्यपालन अभियंता को हटा दिया गया है, वहीं एक सब इंजीनियर को निलंबित कर दिया गया है।
इस संबंध में जारी आदेश के मुताबिक जोन 6 के अंतर्गत रावतपुरा फेज 2 में कांक्रीट रोड और नाली निर्माण में प्रथम दृष्टया गड़बड़ी नजर आयी, जिसके बाद प्रभारी कार्यपालन अभियंता एसपी त्रिपाठी और इंजीनियर सुधीर भट्ट को शो कॉज नोटिस जारी किया गया, संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर सब इंजीनियर सुधीर भट्ट को आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने निलंबित किया है, वहीं प्रभारी कार्यपालन अभियंता एसपी त्रिपाठी को मामले में जिम्मेदार ठहराते हुए मुख्यालय अटैच कर दिया गया है।
इस कार्यवाही के साथ ही हरेंद्र कुमार साहू, प्रभारी कार्यपालन अभियंता, मुख्यालय योजना शाखा को जोन 6 में पदस्थ किया गया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर