भारत पर साल 2022 में लगभग 14 लाख साइबर हमले हुए, जिसमें निजी फर्मों के साथ 50 सरकारी वेबसाइटों को हैक कर लिया गया. लगभग 80 प्रतिशत शीर्ष स्तरीय प्रबंधकों ने भी माना है कि आईटी सुरक्षा के साथ गलत कम्युनिकेशन के कारण कम से कम एक साइबर हमला उनकी कंपनी पर भी हुआ है, जिससे उन पर काफी असर पड़ा.
ऐसा कोई जगह नहीं बचा है जहां साइबर अटैक करने वालों का आतंक न पहुंचा हो. अब ये आगे बढ़कर ऑटो सेक्टर में पहुंच गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Suzuki Motorcycle India के ऑपरेशन्स में ‘cyber-attack’ हुआ है, जिसके चलते कंपनी ने तत्काल प्रभाव से अपने प्रोडक्शन को रोक दिया है. हालांकि, कंपनी की ओर से इस पर कोई भी ऑफिशियल जानकारी प्राप्त नहीं हुई है. रिपोर्टों के अनुसार, मोटरसाइकिल के प्रोडक्शन को 10 मई से बंद किया गया है. कयास लगाया जा रहा है कि प्रोडक्शन बंद होने के चलते 20 हजार से अधिक व्हीकल्स का नुकसान हआ है.
एचटी ऑटो के एक सवाल के जवाब में सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा कि हमें इस घटना की जानकारी है और हमने तुरंत संबंधित सरकारी विभाग को इसकी सूचना दी है. फिलहाल, इस मामले की जांच की जा रही है. सेफ्टी उद्देश्य के लिए हम इस समय और डिटेल देने ने में असमर्थ हैं. साइबर हमले के डिटेल्स का खुलासा नहीं किया गया है और न ही सुज़ुकी ने अपने प्लांट पर फिर से उत्पादन शुरू करने की योजना बनाई है.
हाल की रिपोर्टों में यह भी कहा गया है कि सुजुकी इंडिया को अपने वार्षिक आपूर्तिकर्ता सम्मेलन (Annual Supplier Conference) को स्थगित करना पड़ा है, जो अगले सप्ताह आयोजित होने वाला था. कंपनी ने कथित तौर पर कहा कि बदलाव “अभूतपूर्व व्यावसायिक आवश्यकता” के कारण था.
पिछले 3-4 वर्षों में एसबीआई, डोमिनोज और एयर इंडिया सहित कई प्रमुख फर्मों पर साइबर हमले हुए हैं. जिसके बाद अब सुजुकी पर साइबर हमले का मामला सामने आया है. सभी क्षेत्रों में, शिक्षा और सरकार के बाद साइबर हमलों से स्वास्थ्य सेवा सबसे बुरी तरह प्रभावित रही है.
लेकिन भारत अकेला नहीं है जो साइबर सुरक्षा की चुनौती से जूझ रहा है. क्योंकि साइबर हमले 2022 में 38 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गए थे. चूंकि ChatGPT (चैटजीपीटी) ने हैकर्स के लिए जल्दी से कोड जेनरेट करने की संभावना को बढ़ा दिया है. इसलिए साइबर सुरक्षा और भी चुनौतीपूर्ण हो गई है.
The post Suzuki India पर साइबर अटैक, भारत का प्लांट हुआ बंद, उत्पादन भी ठप appeared first on Lalluram.