T10 2023 : नईदिल्ली I भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ पठान के बल्ले से जिम्बाब्वे की धरती पर सुनामी देखने को मिली। उनके बल्ले ने ऐसी आग उगली की सामने वाली टीम चारों खाने चित हो गई। जिम्बाब्वे में खेली जा रही जिम अफ्रो T10 लीग के एक अहम मैच में अपनी टीम जोबर्ग बफलोज के लिए उन्होंने महज 26 गेंदों में 80 रन ठोक डाले और इससे उनकी टीम को क्वॉलिफायर मैच में आसानी से जीत मिल गई।
Yusuf Pathan pulls off a heist and a half 😵💫
Joburg book their place in the #ZimAfroT10 finals in an epic chase! 🔥#JBvDQ #T10League #ZimAfroT10 #CricketsFastestFormat pic.twitter.com/J0zhqFvR9V
— ZimAfroT10 (@ZimAfroT10) July 28, 2023
दरअसल, Zim Afro T10 2023 का पहला क्वॉलिफायर मैच हरारे में डरबन कलंदर्स और जोबर्ग बफलोज के बीच खेला गया। ये मैच रोमांचक था, क्योंकि एक समय पर जोबर्ग टीम मुश्किल में थी, लेकिन यूसुफ पठान ने छठे गीयर में बल्लेबाजी की और टीम को आसानी से जीत दिला दी। उन्होंने आखिरी 6 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 30 रन बनाए। वहीं, 20 गेंदों में उन्होंने अर्धशतक पूरा किया। यहां देखी ये वीडियो…
Yusuf Pathan smashed 6, 6, 0, 6, 2, 4 in a single over against Amir.
What a beast. 🔥pic.twitter.com/8nCf1H8l8c
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 28, 2023
Far from over when @iamyusufpathan is in this form! 🚀#JBvDQ #T10League #ZimAfroT10 #CricketsFastestFormat pic.twitter.com/g6dVTBpqPt
— ZimAfroT10 (@ZimAfroT10) July 28, 2023
इस पारी में यूसुफ पठान ने 5 चौके और 9 छक्के जड़े। इससे पहले भी वे दो मैचों में तूफानी बल्लेबाजी कर चुके हैं। एक मैच में 21 गेंदों में 36 रन बनाए थे, जबकि एक मैच में 16 गेंदों में 32 रन की पारी खेली थी। उनके छोटे भाई इरफान पठान भी इस लीग में खेल रहे हैं और उन्होंने भी कुछ अच्छी पारियां खेली हैं। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो उन्होंने अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने का काम किया।