Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Tata के आईपीओ में पैसे लगाने वाले मालामाल… 6 दिन में ही ढाई गुना हुआ पैसा…

नई दिल्ली। टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेक शेयर गुरुवार को जबरदस्त प्रीमियम पर लिस्ट हुए और लिस्ट होने के साथ ही ये 140 फीसदी का प्रॉफिट कराते हुए डेब्यू के दिन निवेशकों के लिए मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुआ है. कंपनी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए धांसू लिस्टिंग की. कंपनी के शेयर (Tata Tech Share) 1200 रुपये पर लिस्ट हुए हैं, जो इससे जुड़े सभी अनुमानों से कहीं ज्यादा है. टाटा टेक के इश्यू का अपर प्राइस बैंड 500 रुपये थे और इसके 900 रुपये की लिस्टिंग की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन इसने सारे अनुमानों को ध्वस्त कर अपने निवेशकों की मौज करा दी है. दूसरे शब्दों में कहा जाए तो टाटा टेक का शेयर अपने डेब्यू के साथ ही निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है.

लिस्ट होते ही 140% का मुनाफा

Tata Tech के शेयर ने शेयर मार्केट के दोनों एक्सचेंज पर लिस्ट होने के साथ ही इसमें पैसे लगाने वाले निवेशकों को 140 फीसदी का शानदार प्रॉफिट कराया है. Tata Tech Stock बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 1199.95 रुपये पर लिस्ट हुए, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर ये 1200 रुपये पर लिस्ट हुए हैं. अपर प्राइस बैंड की तुलना में इसका लिस्टिंग प्राइस 700 रुपये ज्यादा रहा. टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ का इंतजार लंबे समय से निवेशक कर रहे थे और इसके खुलने के साथ ही जबरदस्त रिस्पांस भी मिला. 22 नवंबर को खुलने के बाद ये 24 नवंबर 2023 को क्लोज हुआ था और ये रिकॉर्ड 70 गुना भरा था.

आईपीओ ने तोड़ा है LIC का ये रिकॉर्ड

साल 2004 के बाद पेश किए गए टाटा ग्रुप के इस आईपीओ को निवेशकों ने हाथों-हाथ लिया था और इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि Tata Tech का इश्यू ओपन होने के महज एक घंटे के भीतर ही फुली सब्सक्राइब्ड हो गया था. इस आईपीओ के रिकॉर्ड 73.6 लाख आवेदन मिले थे और इस मामले में इसने देश के सबसे बड़े आईपीओ LIC IPO का रिकॉर्ड पहले ही तोड़ दिया था. यह किसी भी IPO का ऑल टाइम हाई एप्लीकेशन है.

200 गुना से ज्यादा भरा था QIB का हिस्सा

Tata Tech IPO में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनव इन्वेस्टर्स की कैटेगरी यानी QIB के लिए रिजर्व हिस्सा 203.41 गुना भरा था. गैर-संस्थागत निवेशकों यानी NII का हिस्सा 62.11 गुना भरा. रिटेल निवेशक की कैटिगरी 16.50 गुना सब्सक्राइब हुआ. कंपनी ने आईपीओ ओपन होने से पहले ही एंकर इन्वेस्टर्स (Tata Tech Anchor Investors) से 791 करोड़ रुपये जुटा लिए थे.

https://khabar36.com/rich-people-who-invested-money-in-tatas-ipo/