रायपुर। राजधानी पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने The Burn House और BED कैफे में अवैध शराब पिलाते हुए कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है।
बता दें कि उरला सीएसपी, खमतराई टीआई के नेतृत्व में इस छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। बता दें कि, पुलिस को माना के The Burn House और BED कैफे में अवैध रूप से शराब पिलाने की शिकायत लगातार मिल रही थी। इसके बाद पुलिस ने टीम तैयार कर दोनों जगह दबिश दी।
पुलिस जब पहुंची तो वहां बडी संख्या में कर्मचारी हुक्का पीते हुए मिले और कई लोग खुलेआम शराब पीते हुए मिले। इससे पहले कि कैफे संचालक पुलिस की पकड़ में आता वह फरार हो गया।
पुलिस ने रेस्टोरेंट और कैफे के 3 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही कैफे संचालक पर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।