रायपुर। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के वॉलफोर्ट सिटी के सामने रिंग रोड पर अचानक चलती हुई BMW कार में आग लग गई। इस इस कार को बुझाने का तत्काल कोई प्रयास नहीं हो सका जिसके चलते कार चंद मिनटों में ही जल कर खाक हो गई। इस घटना से रिंग रोड पर अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। हालांकि भीषण आग के बावजूद कई कार सवार इसके बाजू से गुजर रहे थे।
इस घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और धधक रही कार को बुझाया मगर तब तक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार में जैसे ही आग लगी, उसमे से दो लोग कूदकर भागे।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…