ओडिशा के बालासोर जिले में बहनागा रेलवे स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त (Train Accident) हो गई, जिसमें कम से कम 50 लोगों की हुई है. वहीं 300 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस के कई डिब्बे बहानागा स्टेशन के पास एक पटरी से उतर गए और दूसरी लाइन पर जा गिरे. रेलवे प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने बताया कि शाम करीब 7 बजे, शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस के 10-12 डिब्बे बालेश्वर के पास पटरी से उतर गए और दूसरे ट्रैक पर जा गिरे. कुछ समय बाद, यशवंतपुर से हावड़ा जाने वाली एक और ट्रेन उन पटरी से पड़े डिब्बों से टकरा गई, जिसके परिणामस्वरूप उसके 3-4 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में अब तक कम से कम 50 यात्रियों की मौत हो गई और सौ से अधिक घायल हो गए. दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर डिवीजन के डिवीजनल रेलवे मैनेजर ने ट्वीट किया कि कोरोमंडल एक्सप्रेस के कम से कम 30 यात्रियों की मौत की पुष्टी की है.
सरकार ने कई हेल्पलाइन नंबर प्रदान किए हैं – 033-26382217, 8972073925, 67822 62286, 9332392339
The post Train Accident की कुछ भयानक Video और तस्वीरें जो आपको विचलित कर सकती है.. appeared first on Lalluram.