अगरतला। Tripura CM oath: त्रिपुरा में आज मुख्यमंत्री माणिक साहा दूसरी बार सीएम पद की शपथ ली। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह भी मौजूद रहे। समारोह अगरतला के स्वामी विवेकानंद मैदान में हुआ। CM माणिक साहा के बाद उनकी कैबिनेट के 9 मंत्रियों ने भी शपथ ली।
Tripura CM oath: मंत्री के तौर पर सांतना चकमा, प्रणजीत सिंह, सुशांता चौधरी, रतन लाल नाथ, टिंकू रॉय, बिकाश देबबर्मा, सुधांशु दास और सुक्ला चरण नोआतिया ने भी मंत्री पद की शपथ ली। इनमें 8 मंत्री BJP कोटे से और एक मंत्री IPFT कोटे का है।
Tripura CM oath: बता दें कि त्रिपुरा में बीजेपी और आईपीएफटी ने गठबंधन में चुनाव लड़ा। जिसे 2018 के चुनाव के मुकाबले 11 सीटों का नुकसान हुआ। इसके बाद भी इस गठबंधन ने 33 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया।
Tripura CM oath:राज्य में बीजेपी को 32 सीटें और आईपीएफटी को सिर्फ 1 सीट मिली। उधर, CPI (M) और कांग्रेस गठबंधन ने राज्य में पिछले चुनाव के मुकाबले 2 सीटों के नुकसान के साथ 14 सीटें मिलीं। वहीं, राज्य में टीपीएम ने 13 सीटों पर जीत दर्ज की।