लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सीएम योगी के आदेश के बाद प्रशासन स्पीकर उतारने का काम सख्ती से कर रहा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने अफसरों को सख्त आदेश दिया है कि मंदिर हो या मस्जिद हो, आरती हो या अजान हो धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर अगर नियम तोड़ रहे हैं तो उतार दो. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने अफसरों को सख्त आदेश दिया है कि मंदिर हो या मस्जिद हो, आरती हो या अजान हो धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर अगर नियम तोड़ रहे हैं तो उतार दो.
फिर चाहे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नोएडा से मंदिर हो या मस्जिद लाउडस्पीकर उतारा जा रहा है. इसके अलावा कानपुर में एक नहीं कई मस्जिद से उन लाउडस्पीकर को उतरवा दिया गया, जो कानून तोड़ने का काम कर रहे थे. वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी से महज पौन घंटे की दूरी पर मौजूद बाराबंकी में मस्जिद की मीनार से वो लाउडस्पीकर उतारे जा रहे हैं, जिनसे तेज आवाज में अजान गूंजती रही. पुलिसकर्मी उत्तर प्रदेश की मस्जिद से उतरवाकर लाउडस्पीकर अब नीचे इकट्ठा करा दे रहे हैं.
फतेहपुर में तो मंदिर के शीर्ष स्तंभ से यूपी पुलिस खुद लाउडस्पीकर उतरवा रही है. मंदिर के साथ ही मस्जिद से भी वो लाउडस्पीकर खुलवा दिया जा रहा है, जो नियम तोड़कर बज रहा हो. फिरोजाबाद में तो पुलिस ने पहले कानून समझाया, फिर मस्जिद कमेटी के लोग अलग-अलग जगहों पर खुद ही मीनार पर चढ़कर वो लाउडस्पीकर हटाने लगे, जिन्हें उतरवाने का आदेश उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया है. कौशांबी में भी यूपी पुलिस के पहुंचने के बाद मंदिरों से लाउडस्पीकर के तार काटकर उसे नीचे उतार दिया गया.
अचानक क्यों शुरू हुआ एक्शन?
उत्तर प्रदेश के कोने-कोने में अचानक सोमवार को पुलिस का ये एक्शन क्यों हुआ? अचानक क्यों मंदिर और मस्जिद से लाउडस्पीकर उतरवाने पुलिसवाले पहुंचने लगे? दरअसल रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक की. कानून व्यवस्था के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने बैठक की. इस दौरान लव जेहाद और धार्मिक स्थलों पर नियम तोड़ लाउडस्पीकर का विषय सामने आया. मुख्यमंत्री ने अफसरों के पेच कसे तो तुरंत अधिकारी लाउडस्पीकर हटाओ अभियान पर शुरु हो गए.