लखनऊ. प्रदेश में कई जगहों पर आज भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक 10 सितंबर तक ऐसे ही बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. विभाग के अनुसार आज प्रदेश के करीब 22 ले ज्यादा जिलों में बारिश होने के आसार हैं. वहीं 30 से ज्यादा जिलों में गरज चमक के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है. बता दें कि बुधवार को लखनऊ समेत कई जिलों में अच्छी खासी बारिश हुई है. मेरठ में सबसे ज्यादा 28.8 मिमी तक बारिश रिकार्ड की गई.
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है. इसमें प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, संत रविदास नगर और देवरिया में भारी बारिश हो सकती है. वहीं संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और मुरादाबाद में भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है. साथ ही रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद समेत आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश के आसार हैं.
इसे भी पढ़ें : UP MORNING NEWS TODAY : जॉइंट कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, अयोध्या दौरे पर सीएम योगी
बता दें कि बुधवार को लखनऊ समेत कई जिलों में अच्छी खासी बारिश हुई. मेरठ में सबसे ज्यादा 28.8 मिमी तक बारिश रिकॉर्ड की गई है. अन्य जिलों की बात करें तो बहराइच में 20 मिमी, वाराणसी में 19.2 मिमी, बलिया में 17 मिमी, आगरा ताज में 9 मिमी, गाजीपुर में 8.8 मिमी, मुरादाबाद में 7.4 मिमी, अलीगढ़ में 6.8 मिमी तक बारिश दर्ज की गई. वहीं लखनऊ में 5.3 मिमी, सुल्तानपुर में 4.2 मिमी, बरेली में 3 मिमी, शाहजहांपुर में 3.4 और नजीबाबाद में 3 मिमी, कानपुर शहर में 2.8 मिमी, बाराबंकी में 2.0 मिमी तक बारिश दर्ज की गई.