लखनऊ. प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या को लेकर उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी है. इसी बीच हत्या के बाद यूपी में सत्तारूढ़ दल के नेताओं के कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं. महत्वपूर्ण नेताओं के आज के कार्यक्रम भी स्थगित किए गए हैं. प्रयागराज डबल मर्डर के बाद अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है.
अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद से ही सीएम योगी आदित्यनाथ के सभी कार्यक्रम को निरस्त किया गया है. इसी क्रम में आज भी सीएम योगी, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य का भी कार्यक्रम निरस्त हो गया है. साथ ही योगी कैबिनेट के मंत्रियों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. सभी के जनता दर्शन, मेलमिलाप, चुनावी कार्यक्रम स्थगित हो गए है.
बताया जा रहा है कि वरिष्ठ मंत्रियों को भी हिदायत दी गई है. किसी कार्यक्रम में न शामिल होने के लिए कहा गया है. लगभग सभी मंत्रियों के भी कार्यक्रम रद्द किए गए हैं. इधर प्रदेशभर में हत्या के बाद से ही धारा 144 लागू कर दी गई है.
गौरतलब है कि भारी सुरक्षा घेरे के बीच माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार (15 अप्रैल) की रात करीब 10 बजे हत्या कर दी गई. दोनों की हत्या उस वक्त हुई जब पुलिस ने लंबी पूछताछ के बाद प्रयागराज के अस्तपाल लाए थे. मीडियाकर्मी दोनों से सवाल कर रहे थे, तभी तीन हमलावरों ने नजदीक से सिर में गोली मार दी. पूरी वारदात कैमरे में कैद हो चुकी है.
The post UP में सत्तारूढ़ दल के नेताओं के कार्यक्रम स्थगित, CM योगी समेत दोनों डिप्टी सीएम के सभी कार्यक्रम निरस्त appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.