Urfi Javed Ganesh Pooja-मुंबईIसोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अक्सर अपने फैशन सेंस और अतरंगी आउटफिट्स को लेकर चर्चाओं में रहती हैं. अपने अनोखे कपड़ों और अजीब स्टालिंग के लिए मशहूर उर्फी हर दिन फैंस के लिए कुछ ना कुछ नया लेकर आती है. अपने फैशन की वजह से सुर्खियों में रहने वाली उर्फी आए दिन सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार भी होती रहती हैं. हालांकि, बावजूद इसके वह अपने मन मुताबिक रहना और जिंदगी जीना पसंद करती हैं. आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहने वाली उर्फी एक बार फिर चर्चा में हैं. हालांकि, इस बार एक्ट्रेस का नया अंदाज वाकई हैरान करने वाला है.
उर्फी जावेद ने इंस्टा पर नई पोस्ट शेयर की है. इसमें उर्फी अतरंगी आउटफिट में नहीं बल्कि सलवार सूट और दुपट्टा ओढ़े नजर आ रही हैं. वीडियो देख फैंस को कई बार हैरानी हुई है. पहला तो उर्फी को एथनिक लुक में देख लोग सरप्राइज्ड हुए. दूसरा शॉक यूजर्स को तब लगा जब उन्होंने इंटरनेट सेंसेशन उर्फी को संस्कृत में गणेश भगवान का गाना गाते हुए सुना. इस सिंगिंग वीडियो को शेयर करते हुए. उर्फी जावेद सिंगर शंकर महादेवन के पॉपुलर गणेश भजन श्री गणेशाय धीमही को गा रही हैं. रील वीडियो में शंकर महादेवन का गाना चल रहा है और पीछे से उर्फी जावेद की गाना गाते हुए आवाज आ रही है. वो गाने के हर सुर और अल्फाज को पकड़ने की पूरी कोशिश करती दिख रही हैं. देखिए वीडियो…
The post Urfi Javed Video:गणेश भक्ति में डूबीं उर्फी जावेद, VIDEO वायरल..यूजर्स बोले-….. appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.