नई दिल्ली। वाशिंगटन डीसी के पास रीगन वाशिंगटन राष्ट्रीय हवाई अड्डे के नज़दीक एक भयानक विमान हादसा हुआ है. PSA एयरलाइंस का एक यात्री विमान हवा में सेना के एक हेलीकॉप्टर से टकराकर नदी में गिर गया….एयरलाइन सूत्रों के अनुसार… विमान में 60 यात्री सवार थे….PSA एयरलाइंस, अमेरिकन एयरलाइंस की एक सहायक कंपनी है…. वहीं जो प्लेन दुर्घटना का शिकार हुआ है… उसमें 65 यात्रियों की बैठने की क्षमता थी….हादसे के बाद वाशिंगटन डीसी के हवाई अड्डे पर सभी टेकऑफ और लैंडिंग रोक दी गई हैं…. वहीं मामले पर अमेरिकी सीनेटर टेड क्रूज़ ने ट्वीट कर बताया कि… हादसे में कई लोगों की मौत हुई. हालांकि, अभी तक मरने वालों की सही संख्या की पुष्टि नहीं हुई है….