हैदराबाद। Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार दोपहर में सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के अलावा राज्य में 11,300 करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
Vande Bharat Express: जानकारी के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी के बेगमपेट हवाई अड्डे पहुंचने पर राज्य के सीएम केसीआर उन्हे रिसीव नहीं करेंगे। इसके अलावा केसीआर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में भी शामिल नहीं होंगे। बता दें कि केसीआर को प्रोटोकॉल के अनुसार, पीएम के कार्यक्रम में निमंत्रण भेजा गया था।
Vande Bharat Express: सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी हैदराबाद के पास AIIMS बीबीनगर और पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा वह सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखेंगे और रेलवे से संबंधित अन्य विकास परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
Vande Bharat Express: आंध्र को मिलेगी दूसरी वंदे भारत
Vande Bharat Express: सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस तीन महीने से भी कम अवधि के भीतर तेलंगाना से शुरू की जाने वाली दूसरी वंदे भारत ट्रेन है। यह हैदराबाद को तिरुपति शहर से जोड़ेगी। इस ट्रेन के शुरू होने से दोनों शहरों के बीच यात्रा का समय लगभग साढ़े तीन घंटे कम हो जाएगा। यह ट्रेन विशेषरूप से तीर्थयात्रियों के लिए फायदेमंद होगी।