Vande Bharat Express: आज देश को 8वीं वंदेभारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. सुबह 10.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये तेलंगाना के सिकंदराबाद से आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम के बीच चलने वाली वंदेभारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. सूत्रों ने बताया कि इस वंदे भारत ट्रेन की नियमित सेवा 16 जनवरी को शुरू होगी. टिकटों की बुकिंग शनिवार से शुरू हो गई है.
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी और तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन नई रेलगाड़ी के उद्घाटन समारोह के दौरान सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहेंगे. दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) ने एक विज्ञप्ति में बताया कि विशाखापट्टनम-सिकंदराबाद एक्सप्रेस (20833) सुबह पांच बजकर 45 मिनट पर विशाखापट्टनम से रवाना होगी और दोपहर दो बजकर 15 मिनट पर सिकंदराबाद पहुंचेगी.
तेलंगाना और आंध्रप्रदेश को जोड़ने वाली पहली ट्रेन
एससीआर के मुताबिक सिकंदराबाद-विशाखापट्टनम ट्रेन (20834) दोपहर तीन बजे सिकंदराबाद से रवाना होगी और रात 11 बजकर 30 मिनट पर विशाखापट्टनम पहुंचेगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं से राजमुंद्री, विजयवाड़ा, खम्मम और वारंगल में रुकेगी. लगभग 700 किलोमीटर की दूरी कवर करते हुए यह तेलुगू भाषी राज्यों तेलंगाना और आंध्र प्रदेश को जोड़ने वाली पहली ट्रेन होगी. यह ट्रेन आंध्र प्रदेश में विशाखापट्टनम, राजमुंदरी और विजयवाड़ा और तेलंगाना में खम्मम, वारंगल और सिकंदराबाद स्टेशनों पर रुकेगी.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पीएम को दिया धन्यवाद
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पीएम मोदी पोंगल के शुभ अवसर पर सिकंदराबाद को विशाखापत्तनम से जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत करेंगे. मैं इस विश्व स्तरीय ट्रेन को उपलब्ध कराने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं जो इन दो तेलुगु भाषी लोगों को जोड़ेगी.
The post Vande Bharat Express: आज देश को मिलेगी 8वीं वंदे भारत ट्रेन की सौगात, प्रधानमंत्री मोदी दिखाएंगे हरी झंडी appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.