गुड्डू यादव@मुंगेली। आंगनबाड़ी केंद्र में जहरीला कोरबा निकला है। सूचना पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। मौके पर 1 कोबरा और उसके 19 बच्चे को रेस्क्यू किया गया है। मौके से सांप के 25 अंडे भी मिले हैं। बड़ी संख्या में जहरीले सांप निकलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। आंगनबाड़ी की सतह तोड़कर सापों को बाहर निकाला गया। यह मानना आंगनबाड़ी केंद्र धरमपुरा का है।