भोपाल : मध्यप्रदेश स्थित कूनो नेशनल पार्क में लाये गए चितो में आज एक चिता पार्क से बाहर आ गया है। कूनो नेशनल पार्क से ओबान नामक चीता बाहर निकलकर एक गांव में पहुंच गया। जिस वजह से ग्रामीण काफी डरे हुए है सभी के मन मे दहशत बना हुआ है। बता दें कि चितो को सितंबर 2022 में नामीबिया से भारत लाये गए थे। फरवरी में ही इन चीतों को बड़े बाड़ों से खुले जंगल में छोड़ा गया है। वही एक चिता जंगल से बाहर आ गया है। यह चीता जिले की विजयपुर तहसील के गोली पुरा और झाड़ बड़ौदा गांव के पास के इलाके में है। मौके पर वन अमला की टीम मौजूद है। ग्रामीण उससे बचने के लिए लाठी-डंडे लेकर खड़े हो गए। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीमें भी मौके पर पहुंच गई और ओबान की सर्चिंग की जा रही है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर