रायपुर। पिछले दिनों बदमाशों ने तिल्दा-नेवरा इलाके में बाप-बेटे पर हमला कर दिया। इस दौरान पिता की मौत हो गई। पुलिस ने इस हमले में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद संबंधित इलाके में इनका जुलूस निकाला।
यह घटना तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र की है। जहां 31 मार्च 2023 को ग्राम कुंदरू निवासी प्रार्थी के मामा के बेटे आयुष पाल ने फोन कर बताया कि जलसो गांव के आशु, ईशु ,फेन्टा, रवि एवं उसके अन्य साथी कार और बाइक से घर आए। घर में जबरन घुसकर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का और चाकू, पत्थर, लाठी, डंडा वगैरह से हमला करके चले गए। घटना की सूचना के बाद प्रार्थी अपने मामा के घर पहुंचकर देखा कि उसके मामा जितेन्द्र पाल घर के हाल में लहूलुहान गिरे पडे थे, मामा होश में थे लेकिन ठीक से बातचीत नहीं कर पा रहे थे और कुछ दूरी पर हाल में आयुष भी घायल पड़ा था। इस पूरी घटना में बाप की मौत दर्दनाक हो गई और बेटे का इलाज जारी है।
मृतक के भांजे ने बताया कि दीपावली के समय आशु, फेन्टा वगैरह के जरिए मामा जितेन्द्र पाल को ठेकेदारी करने पर एक लाख रूपये देने और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। पैसा नहीं देने के कारण से ही आशु, ईशु, फेन्टा, रवि एवं उसके अन्य साथी मिलकर जितेन्द्र पाल (मामा) और उसके बेटे आयुष पाल की हत्या करने की नियत से घर में घुसकर चाकू, पत्थर, लाठी, डंडा वगैरह से मारपीट कर जितेन्द्र पाल की हत्या कर दिए और उनके बेटेआयुष पर प्राणघातक हमला कर गंभीर चोट पहुचाए। इस मामले में नेवरा थाने में अपराध दर्ज कर पुलिस ने लगातार रेड कार्रवाई कर वारदात में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों की पहचान आशु उईके, शुभम घोष, विकास, बलराम यादव और शिव कुमार उईके के रूप में की है। आरोपियों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल 2 कार और 1 मोटर सायकल जब्त की गई है। इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। आरोपियों को पकड़ने के बाद पुलिस ने उनका जुलूस निकाला, इस दौरान उनसे उठक बैठक करवाई गई।
देखिये वीडियो :
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर