बिलासपुर। तखतपुर के सरस्वती शिशु मंदिर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) का स्थापना दिवस चल रहा था, इसी दौरान इलाके में कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम कर रहे कांग्रेस के नेताओं और ABVP के कार्यकर्ताओं के बीच टकराव हो गया। इस दौरान सरस्वती शिशु मंदिर में घुसकर कांग्रेस नेताओं ने एक कार्यकर्ता की पिटाई कर दी, जिससे नाराज भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर तखतपुर थाने का घेराव कर दिया।
हुआ यूं कि तखतपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना के 25 साल पूरे होने पर सरस्वती शिशु मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जहां ABVP के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ छात्र-छात्राओं की भीड़ लगी थी। तभी दोपहर में उसी मोहल्ले में कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम भी था। संसदीय सचिव और क्षेत्रीय विधायक डॉ. रश्मि सिंह इलाके के कांग्रेस नेताओं और समर्थक के साथ जनसंपर्क पर निकली थीं। इस दौरान उन्होंने सरस्वती शिशु मंदिर को खुला देखा और खुद विधायक सिंह और कार्यकर्ता स्कूल के अंदर जाने लगे। तभी ABVP के कार्यकर्ताओं ने उन्हें गेट से बाहर रोकने की कोशिश की।
आरोप है कि सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान विधायक डॉ. रश्मि सिंह बिना आमंत्रण के सरस्वती शिशु मंदिर में नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ पहुंची। इस दौरान उन्होंने प्राचार्य से रजिस्टर दिखाने को कहा और कार्यक्रम की जानकारी लेने लगी। वे बिना सूचना के कार्यक्रम करने और अनुमति नहीं लेने की बात कहने लगीं। तभी कांग्रेस नेता और जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र पांडेय के साथ ही सुनील जांगड़े और राजबीर हुरा ने मिलकर कार्यकर्ता अभिषेक पांडेय के साथ धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट शुरू कर दी।
इस घटना के बाद ABVP के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी उग्र हो गए। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक और पुलिस की मौजूदगी में कांग्रस नेताओं ने कार्यकर्ता के साथ धक्कामुक्की करते हुए मारपीट किया। इससे नाराज ABVP पदाधिकारी और कार्यकर्ता हंगामा मचाने लगे। उन्होंने घटना की जानकारी भाजपा नेत्री हर्षिता पांडेय और प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव को दी। देखते ही देखते वहां भाजपा नेताओं की भीड़ भी जुट गई।
भाजपा नेत्री हर्षिता पांडेय मामले की सूचना पर पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं सहित वहां पहुंचगईं। फिर कांग्रेस नेताओं द्वारा की गई मारपीट के विरोध में सरस्वती शिशु मंदिर से रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए सभी थाना पहुंचे। यहां उन्होंने मारपीट करने वाले कांग्रेस नेताओं के खिलाफ FIR और गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने उनकी शिकायत पर जांच करने की बात कही, तब आक्रोश भड़क गया और पदाधिकारी और कार्यकर्ता दोषियों पर केस दर्ज करने और गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े रहे। उन्होंने पुलिस पर पक्षपात और भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए थाने में ही धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया ।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…