सूरज को लेकर वैज्ञानिकों ने एक हैरान करने वाली खोज की है। सूरज का एक बड़ा हिस्सा साथ से टूट गया है। और अब एक बवंडर की तरह उसके चारों ओर चक्कर लगा रहा है। इस पूरी घटना को नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने रिकॉर्ड किया है।
जानकरी के अनुसार वैज्ञानिक इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह घटना क्यों और कैसे हुई। इस घटनाक्रम के बाद से वैज्ञानिक उत्साहित भी हैं और चिंतित भी। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह टूटा हुआ हिस्सा एक बवंडर की तरह सूर्य के चारों ओर घूम रहा है। मौसम भविष्यवक्ता डॉ तमिता स्कोव ट्विटर पर इस अनोखी घटना का एक वीडियो भी शेयर किया था। बता दें कि सूरज सोलार फायर या सोलार हीट का एक बड़ा सोर्स है। ये कभी-कभी पृथ्वी पर संचार को प्रभावित करता है, इसलिए वैज्ञानिक सूरज में हुए इस नए विकास से ज्यादा चिंतित हैं।