शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। शहर के सबसे व्यस्तम मार्ग देवीगंज रोड सहित आस पास के क्षेत्र में आधी रात को जंगल की ओर से आया भालू शहर में विचरण कर रहा था. रात अंबिकापुर शहर में उस वक़्त इलाके में हड़कंप मच गया. जब शहर के इलाके में भालू को विचरण करते हुए देखा गया. जिसके बाद स्थानीय लोगो ने पुलिस को सूचना दी. जहाँ मौके पर अंबिकापुर रेंज के वनविभाग सहित आलाधिकारी कड़ी मशक्कत के बाद सुबह शहर से वापस जंगल की तरफ भेज दिया गया है.
इधर वन विभाग के रेंजर ने बताया कि गनीमत यह रही कि समय रहते भालू की जानकारी लग गई, क्योंकि रिहायशी इलाका होने की वजह से भालू अगर सुबह तक रुक जाता तो काफी परेशानियों का सामना लोगों को करना पड़ सकता था. वही शहर कुछ जंगल क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. जिसकी वजह से आए दिन इस तरह की मामले सामने आते रहते हैं।