रायपुर : राजधानी रायपुर में एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। एक युवक अपने आप को DSP का बेटा बताकर बीच सड़क पर गुंडागर्दी का रहा है। जिसका का VIDEO तेजी से वायरल हुआ है। यह पूरा मामला रायपुर के मौदहापर इलाके का है। अभी तक इस मामले में कोई कार्यवाही की खबर नहीं है।
जानकारी के मुताबिक युवक स्कूटी पर सवार था, युवक की स्कूटी ऑटो से टकरा गयी, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया। गुस्से में तमतमाये युवक ने एक बड़ा सा पत्थर हाथ में उठा लिया और ऑटो की तरफ फेंकने की धमकी देने लगा। ऑटो में उस वक्त महिलाएं भी बैठी हुई थी। स्थानीय लोगों की नाराजगी देकर युवक मौके से गायब हो गया। युवक खुद को डीएसपी चंद्रप्रकाश तिवारी का बेटा बता रहा है। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में एक युवक हाथ में बड़ा सा पत्थर लिये हुए ऑटो की तरफ मारने पर उतारू हैं। हालांकि की इस खबर की पुष्टि TRP नहीं करता है।