बिलासपुर। न्यायधानी में एक महिला का पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार ये वीडियो 2 सितम्बर की रात का है जब रात्री गश्त की ड्यूटी पर तैनात आरक्षक मोरज सिंह और प्रकाश साहू का मोपका चौक में एक महिला से नो एंट्री को लेकर विवाद हो गया। महिला और आरक्षक के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि महिला ने पहले तो पुलिस जवान का कॉलर पकड़ कर उससे बदतमीज़ी की और फिर तैश में आकर आरक्षक को थप्पड़ जड़ दिया।
हालांकि वीडियो में महिला आरक्षक पर पहले हाथापाई करने और शराब के नशे में ड्यूटी करने का आरोप लगाती नज़र आ रही है। अब इस पूरी घटना का वीडियो वायरल होने के बाद कोतवाली थाना बिलासपुर की पुलिस जाँच में जुट गयी है। मामले की जांच का ज़िम्मा सिटी कोतवाली की सीएसपी स्नेहिल साहू को दिया गया है। जिन्होंने टीआरपी से चर्चा में बताया कि मामला देर रात का है। मामले कि जांच चल रही है और पुलिस द्वारा महिला की पहचान की जा रही है। इसके साथ ही घटना के वक्त महिला के साथ कौन कौन मौजूद थे इसकी जानकारी भी जुटाई जा रही है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…