WBJEE Result: पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशंस बोर्ड (WBJEEB) ने आज (06 जून) पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (WBJEE) के नतीजों की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कर दी है.
WBJEE Result/डब्ल्यूबीजेईई बोर्ड के अध्यक्ष मलयेंदु साहा ने घोषणा की है कि बांकुरा जिला स्कूल के किंगशुक पात्रा ने डब्ल्यूबीजेईई परीक्षा में टॉप किया है. जिन उम्मीदवारों ने इस साल परीक्षा दी है, वह अपना परिणाम wbjeeb.nic.in/wbjee शाम 4 बजे के बाद वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. वेबसाइट पर रिजल्ट का लिंक 4 बजे के बाद ही एक्टिव किया जाएगा. मार्कशीट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की जरूरत होगी.
स्कोरकार्ड देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:WBJEE Resul
Direct Link to Check West Bengal JEE Result 2024
बता दें कि पश्चिम बंगाल के विभिन्न विश्वविद्यालयों, शासकीय महाविद्यालयों, स्व-वित्तपोषित तकनीकी शिक्षा संस्थानों में संचालित होने वाले इंजीनियरिंग एवं तकनीकी, फार्मेसी और आर्किटेक्चर के ग्रेजुएशन प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए कैंडिडेट्स को वेस्ट बंगाल का जेईई एग्जाम क्लियर करना होता है.WBJEE Result
इस साल यह एग्जाम 28 अप्रैल को आयोजित किया गया था. जिसके बाद आंसर-की 7 मई को जारी की गई है, जिसमें आपत्तियां उठाने का समय 9 मई तक था. आखिरी आंसर-की 22 मई को जारी की गई थी. इस बार उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को 24 मई तक स्वीकार किया था. अब आज फाइनल रिजल्ट आउट कर दिया गया है.WBJEE Result 2024