Whatsapp New Feature: मेटा के पॉपुलर चैटिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो नया अपडेट आपका दिल खुश कर सकता है. दरअसल वॉट्सऐप पर बहुत जल्द यूजर्स के लिए एचडी क्वॉलिटी में इमेज ट्रांसफर करना आसान होने जा रहा है. हालांकि, अभी तक यूजर्स को ऐप में इस तरह की सुविधा नहीं मिलती है. इस नए फीचर की जानकारी वॉट्सऐप अपडेट्स को ट्रैक करने वाले WABetaInfo ने दी. WABetaInfo ने इस नए फीचर के बारे में ट्वीट किया है. ट्वीट में एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है. इसमें वॉट्सऐप में HD फोटो सेंड करने के लिए दिए गए डेडिकेटेड बटन को भी देखा जा सकता है.
दरअसल, वॉट्सऐप पर जब भी आप फोटो-वीडियो भेजते हैं, तो उसकी क्वॉलिटी खराब हो जाती है. ऐसा करने से लोग अक्सर बचते हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. वॉट्सऐप ने इसका हल निकाल लिया है, कंपनी HD Photos फीचर लेकर आई है. हालांकि, इसे अभी कुछ बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है.
ऐसे काम करेगा ये फीचर
फोटो सेलेक्ट करने के बाद स्क्रीन पर सबसे ऊपर क्रोप आइकन के पास HD सेटिंग का बटन मिलेगा. इस पर क्लिक करते ही दो ऑप्शन Standard Quality और HD Quality नजर आएंगे. स्टेंडर्ड क्वॉलिटी में फोटो का पिक्सल रेजोलूशन 1600×1052 और HD Quality 4096×2692 में अगर आप HD फोटो भेजना चाहते हैं, तो HD Quality ऑप्शन को सेलेक्ट करके Done पर क्लिक कर दें. इसके बाद फोटो पर HD का लोगो लगाकर आ जाएगा.
फोटो भेजने के लिए स्टैंडर्ड क्वॉलिटी का ऑप्शन ही डिफॉल्ट होगा. एचडी फोटो भेजने के लिए यूजर को हर बार वह ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा. एचडी फोटो भेजने पर उसके साथ थंबनेल में छोटा एचडी आइकन भी वॉट्सऐप लगाएगा. हालांकि इस फीचर की मदद से स्टेटस में एचडी फोटो नहीं लगाई जा सकेगी. रिपोर्ट के अनुसार, अगले कुछ हफ्तों में यह फीचर सभी यूजर्स के लिए आ सकता है.
The post Whatsapp पर आ रहा सबसे तगड़ा फीचर ! अब भेज सकेंगे ‘HD क्वॉलिटी’ फोटोज, जानिए कैसे करेगा काम… appeared first on Lalluram.