WhatsApp Scam/Spam: हेलो सर, आपके लिए हमारे पास एक जबरदस्त ऑफर है। अब आप घर बैठे सिर्फ 4-5 घंटे काम करके लाखों कमा सकते है।’ ऐसे मैसेज या इंटरनेशनल कॉल आपके पास भी आए होंगे। बड़ी इनकम सैलरी और घर बैठे काम का ऑफर देख और सुन इस पर अप्लाई करने का मन कर रहा होगा। मगर ठहरिए, यहां आपको सावधान होने की जरूरत है। नहीं तो ऐसा कर आप अपना भारी नुकसान कर सकते हैं।
पिछले कुछ दिनों से अगर आपके व्हाट्सएप पर भी विदेशी नबंरों से कॉल आ रहे है, तो आप अकेले नहीं है। देश के करोड़ों लोग आप की ही तरह इस परेशानी से जूझ रहे हैं। देश के कई व्हाट्सएप यूजर ने शिकायत की है कि उन्हें इंडोनेशिया, किनिया, इथोपिया, सिंगापुर, वियतनाम, मलेशिया समेत अलग-अलग देशों के कोड नंबरों से व्हाट्सएप पर कॉल आ रहे है।
+212, +84, +62, +60 जैसे इंटरनेशनल कोड से व्हाट्सएप कॉल आ रहे है, जिससे लोग काफी घबरा गए है। बहुत से लोग इसको लेकर सोशल मीडिया पर अपना अनुभव शेयर कर रहे हैं। बता दें कि खुद गृह मंत्रालय की I4C (इंडियन साइबर क्राइम कोर्डिनेशन सेंटर) को लोगों के लिए वार्निंग वीडियो जारी किया है।
कई बार आपको मिस कॉल्स आ रहे होंगे, तो कभी कॉल्स के जरिए व्हाट्सएप पर लिंक भेजा जा रहा होगा। ये लिंक काफी खतरनाक होते है। साइबर एक्सपर्ट मानते है कि ऐसे कॉल्स न ही उठाना चाहिए और न ही ऐसे नबंरों से आने वाले व्हाट्सएप मेसेज का रिप्लाई करना चाहिए। ये सभी कॉल्स VOIP नेटवर्क के माध्यम से व्हाट्सएप पर आते हैं।
जानकारों का मानना है कि ऐसे कॉल्स आना हैरानी की बात नहीं है। जहां भी स्पैमर को मौका मिलता है वह इसका फायदा उठाते है। भारत में एक ही नंबर से इतने कॉल्स नहीं किए जा सकते जो आपके लिए बिल्कुल नये हो। आपको तुरंत ही ट्रेक किया जा सकता है। इसलिए ऐसे नबंरों से आपको कॉल्स आते है जहां ऐसा करना मुमकिन है। बता दें कि सेल्यूलर नेटवर्क की तुलना में किसी भी दूसरे देश से WhatsApp पर फोन करना बेहद आसान होता है।
स्टेप 1: व्हाट्सएप पर कोई भी रैंडम कॉल न उठाएं। यहां तक कि अगर आप कॉल अटेंड करते हैं, तो कोशिश करें कि उस व्यक्ति को कुछ भी खरीदने या बेचने से बचें। मसलन, मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर पार्ट टाइम जॉब स्कैम भी चल रहा है और इस फर्जी ऑफर से लोगों को धोखा दिया जा रहा है।
स्टेप 2: वाट्सएप पर आने वाली फर्जी रैंडम कॉल्स को आसानी से ब्लॉक और रिपोर्ट कर सकते हैं। बस व्हाट्सएप पर जाएं, कोई भी चैट खोलें, स्क्रीन के ऊपर दाईं ओर तीन-बिंदु वाले विकल्प आइकन पर टैप करें, ‘अधिक’ पर टैप करें और ब्लॉक विकल्प पर टैप करें। आप रिपोर्ट और ब्लॉक करना भी चुन सकते हैं।
स्टेप 3: आप किसी अज्ञात कॉलर से प्राप्त होने वाले किसी भी संदेश या लिंक पर क्लिक न करें। उनमें आपके डेटा या पैसे को चुराने के लिए किसी प्रकार का मैलवेयर हो सकता है। कोई हैकर या स्कैमर आपके पैसे चुराने के लिए आपसे कुछ करवा सकता है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर