WhatsApp Status New Feature January 2025: WhatsApp अपने यूजर्स के लिए हमेशा नए-नए फीचर्स लेकर आता रहता है। इस बार WhatsApp ने इंस्टाग्राम की तरह एक नया म्यूजिक स्टेटस फीचर पेश किया है, जो यूजर्स को उनके स्टेटस पर पसंदीदा गाने शेयर करने की सुविधा देगा।
यह फीचर म्यूजिक लवर्स के लिए खास तौर पर बनाया गया है और इसे लेकर यूजर्स काफी एक्साइटेड हैं। आइए जानते हैं कि यह फीचर कैसे काम करता है और इसे इस्तेमाल करने के लिए क्या करना होगा।
इस नए फीचर के जरिए यूजर्स अपने WhatsApp स्टेटस पर फोटो या वीडियो के साथ गाने जोड़ सकेंगे। यह फीचर इंस्टाग्राम के म्यूजिक स्टेटस की तरह ही काम करता है।
यूजर्स गानों की एक लाइब्रेरी से अपनी पसंद का ट्रैक चुन सकते हैं और उसे अपने स्टेटस पर शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा, यूजर्स गाने के किसी खास हिस्से को भी चुन सकते हैं, जो उनके स्टेटस को और भी यूनिक बना देगा।
WhatsApp म्यूजिक स्टेटस फीचर का इस्तेमाल कैसे करें?
इस फीचर को इस्तेमाल करना बहुत आसान है। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
1. सबसे पहले WhatsApp ऐप को ओपन करें और स्टेटस सेक्शन पर जाएं।
2. नया स्टेटस बनाने के लिए पेंसिल आइकन पर क्लिक करें।
3. अब आपको एक नया म्यूजिक बटन दिखेगा, उस पर टैप करें।
4. गानों की लाइब्रेरी से अपना पसंदीदा ट्रैक चुनें।
5. गाने के साथ फोटो या वीडियो जोड़ें और उसे अपने स्टेटस पर शेयर करें।
WhatsApp म्यूजिक स्टेटस फीचर की खास बातें
︎गाने के खास हिस्से चुनें: आप गाने के किसी खास हिस्से को चुनकर उसे स्टेटस पर शेयर कर सकते हैं।
︎फोटो के साथ म्यूजिक: फोटो के साथ 15 सेकंड तक का म्यूजिक क्लिप जोड़ सकते हैं।
︎वीडियो के साथ म्यूजिक: वीडियो के साथ लंबे गाने भी शेयर किए जा सकते हैं।
︎ट्रेंडिंग ट्रैक्स: गानों की लाइब्रेरी में ट्रेंडिंग ट्रैक्स भी उपलब्ध हैं, जिन्हें यूजर्स चुन सकते हैं।
यह फीचर फिलहाल बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए लॉन्च किया जाएगा। इसके आने से WhatsApp स्टेटस और भी मजेदार और इंटरेक्टिव हो गया है। अगर आप भी म्यूजिक लवर हैं, तो यह फीचर आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है।